Advertisement

पुलिस ने "ऑपरेशन जागृति" कार्यक्रम चलाया जो एक सघन आउटरीच प्रोग्राम है ।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में अपराध समाप्ति की पहल के अंतर्गत महिलाओ एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन, जागरूकता एवं सशक्तीकरण हेतु लगातार सुरक्षा सम्बंन्धी एवं अनेक अन्य कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है। उसी दिशा में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा  द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधी मुद्दों पर जागरूकता के लिए समुदाय स्तर पर दिनांक 01.11.2023 को "ऑपरेशन जागृति" कार्यक्रम चलाया जो एक सघन आउटरीच प्रोग्राम है ।
        इस अभियान के अन्तर्गत यूनीसेफ, पुलिस एवं अन्य विभागों के समन्वय से प्रत्येक ग्राम पंचायतों, मुहल्लों, स्कूल / कॉलेजों आदि में जाकर कार्यक्रम आयोजित करते हुए महिलाओं, बालिकाओं, स्कूली छात्र / छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया । यह एक कम्यूनिटी पुलिसिंग का स्वरूप है जो सुदूर ग्रामीण इलाकों में पुलिस की पहुँच एवं महिलाओं,बालिकाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जागरूक एवं सशक्त बनाना है इसी परिकल्पना और उद्देश्य को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ महोदया द्वारा यूनीसेफ के सहयोग से आगरा जोन के 07 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऑपरेशन जागृति का अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान में आगरा एवं अलीगढ़ रेंज के सभी जनपदों के शहर से गांव स्तर तक यूनीसेफ एवं अन्य विभिन्न स्टेक होल्डर्स यथा विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज आदि के आपसी समन्वय से यह अभियान संचालित किया गया । इसी क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे श्री त्रिगुण बिसेन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मथुरा उक्त अभियान के "नोडल अधिकारी" तथा सुश्री हर्षिता सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन्स, मथुरा "सहायक नोडल अधिकारी" बनाये गए, जो यूनीसेफ के प्रतिनिधियों एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ऑपरेशन जागृति अभियान को सुचारू रूप से Micro Planning के तहत सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा रहा है । जिसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं ! जनपद मथुरा के वर्तमान व विगत वर्ष के महिला सम्बन्धी अपराध/अभियोग/ शिकायतो का तुलनात्मक विवरणः- जनपद-मथुरा
क्र0सं0 अपराध हेड दि0-12/8/23 से दि0-31/10/23 तक दि0 01/11/23 से दि0-20/1/24 तक प्रतिशत change from last month दि0 01/11/22 से  दि0 20/01/23 तक प्रतिशत change from last year
1 कुल पंजाकृत 376 भादवि0 21 18 -14.29% 23 -21.74%
2 कुल पंजीकृत पोक्सो एक्ट 39 32 -17.95% 37 -13.51%
3 कुल पंजीकृत 354 भादवि0 72 47 -34.72% 65 -27.69%
4 कुल पंजीकृत 363/366 भादवि0 90 87 -3.33% 89 -2.25%
5 महिला सम्वन्धी अन्य अपराध 121 90 -25.62% 84 7.14%
6 कुल महिला सम्वन्धी पंजीकृत अभियोग 343 274 -20.12% 298 -8.05%
7 कुल पंजीकृत समस्त अभियोग 2933 2232 -23.90% 2304 -3.13%
#salamkhaki #सलामखाकी
www.salamkhaki.com
8010884848

No comments:

Post a Comment