Advertisement

मेरठथाना परतापुर पुलिस द्वारा DFC रेलवे ट्रैक से OHE तार काटकर ले जाने वाले 04 अभियुक्तगण तार सहित गिरफ्तार

मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना परतापुर पुलिस द्वारा दिनांक 12.02.2024 को चैकिंग के दौरान DFC रेलवे ट्रैक से OHE तार काटकर ले जाने वाले 04 अभियुक्तगण तार सहित मोहिद्दीनपुर के पास रेलवे ब्रिज के नीचे गिरफ्तार किये गये। अभियुक्तगण द्वारा मोहिद्दीनपुर के पास से गुरजने वाली DFC रेलवे ट्रेक का OHE तार काटा गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 35/24 धारा 379/427/411/414/120बी भादवि व धारा 150 रेलवे एक्ट दिनांक 30.01.2024 को पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।   (मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat #समझोभारत
www.samjhibharat.com 
8010884848

No comments:

Post a Comment