पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा चलाये गये चैकिंग /मादक पदार्थ/शराब अभियान में झिझाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 01 नफर अभि0 विक्रम जीत पुत्र जगतार सिह नि0 जगतार का डेरा ग्राम तिसग थाना झिझाना जनपद शामली जिला शामली से बरामद अवैध 40 लीटर कच्ची शराब मय कच्ची शराब बनाने के उपकरण एक घरेलू गेस सिलेन्डर HP कम्पनी अधभरा , एक पतीला , एक भगौना मय अन्दर लगा हुआ स्टील की प्लेट व छोटा पाईप लगा हुआ है ,एक लोहे का गेस चूल्हा मय रेगूलेटर मय पाईप लगा हुआ ,एक ड्रम के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 ओमबीर सिह मय उ0नि0 शिवबहादुर
का0 सुमित कुमार है0का0 अमित कुमार रहे। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।
No comments:
Post a Comment