मेरठ थाना जानी पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रसूलपुर धोलडी जाने वाले मार्ग पर बम्बे से आगे आम के बाग में अवैध रूप से आम के पेड काटने वाले 03 नफर अभियुक्तगण 1.मन्नान पुत्र इजहार 2. इजाज पुत्र हफीज 3.राशिद पुत्र नशीर अली निवासी गण ग्राम रसूलपुर धोलडी थाना जानी जनपद मेरठ को एक कटर मशीन व आम की लकडी के 25 डन्डे/लट्ठे के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना जानी पर मु0अ0सं0-105/2024 धारा 4/10 उत्तरप्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षैत्रो मे वृक्षो का संरक्षण अधि0 पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment