Advertisement

मेरठ थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

मेरठ थाना लोहिया नगर पुलिस द्वारा आवेदिका द्वारा थाना हाजा पर तहरीर देकर मु0अ0स0 76/2024 धारा 323/376/384/506 भाद‌वि व 66 ई आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था। जो अभियुक्त सालिम पुत्र सलीम पटवारी निवासी म0न0 20 गोलाकुआ आजाद रोड थाना लिसाडीगेट मेरठ के द्वारा आवेदिका के साथ बलात्कार करना व मारपीट करना व धमकी देना तथा आवेदिका व आवेदिका की माँ की आपत्तिजनक वीडियो बनाना व वायरल न करने को लेकर पैसे की मांग करना तथा वीडियो वायरल करना व आवेदिका व इसके परिवार को धमकी देने विषयक है। 
उक्त प्रकरण में थाना पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सालिम पुत्र सलीम पटवारी निवासी म0न0 20 गोलाकुआ आजाद रोड थाना लिसाडीगेट मेरठ को समय 10.30 बजे गोलाकुआ चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि मेरा आवेदिका से प्रेम संबंध हो गये थे । दोनो एक दूसरे से प्यार करते थे तथा मैं उसको एचआरएस चौक के पास एच0के0 हाऊस बिल्डिंग में स्थित सिटी सेन्टर होटल बागपत अडडा ले जाता था, जहां मेरे द्वारा उसका बलात्कार किया गया था तथा बलात्कार कर उसके गन्दे फोटो व वीडियो बना ली थी तथा उसकी मां के साथ भी मेरे अवैध सम्बन्ध हो गये थे । उसके साथ भी मैने बलात्कार किया था । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 

No comments:

Post a Comment