Advertisement

डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल एस एन ठाकुर ने कहा कि वृक्ष मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र होते हैं,परंतु निजी स्वार्थों के लिए मनुष्य ने वृक्षों का बहुत अधिक कटान किया जिसके कारण पूरा पर्यावरण संतुलन गड़बड़ा गया है

शामली सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल शामली में कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष सिन्हा तथा डेपुटी कैंप कमांडेंट कर्नल एस एन ठाकुर के कुशल निर्देशन में चल रहे 85 बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 130 के अंतिम दिन प्रातः कैप्टन विपिन कुमार,सेकंड ऑफिसर डॉक्टर विजय कुमार तथा सूबेदार मेजर तिलक राज के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्वी गंग नहर के किनारे वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा नीम,पीपल, जामुन आदि के पौधों का पौधारोपण किया।इससे पूर्व कैडेट्स को संबोधित करते हुए डेपुटी कैंप कमांडेंट कर्नल एस एन ठाकुर ने कहा कि वृक्ष मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र होते हैं,परंतु निजी स्वार्थों के लिए मनुष्य ने वृक्षों का बहुत अधिक कटान किया जिसके कारण पूरा पर्यावरण संतुलन गड़बड़ा गया है और गर्मी के मौसम में तापमान 50 डिग्री से भी अधिक पहुंच रहा है।यदि हालात ऐसे ही रहे तो वह समय दूर नहीं जब अत्यधिक तापमान के कारण और वर्षा न होने के कारण अकाल जैसी स्थिति का सामना करना पड़े।इन सब से बचने के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र विकल्प है अतः सभी कैडेट्स संकल्प ले कि इस साल बरसात के मौसम में वह कम से कम 5 पौधे लगाएगा तथा उनके बड़े होने तक उनका पालन पोषण करेगा तथा अपने गांव तथा समाज में भी प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।इससे पूर्व कल देर शाम हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कैडेट्स ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।प्रतिभागियों में वी वी इंटर कॉलेज की कैडेट उर्वी द्वारा योग डांस, अनु शर्मा द्वारा शिव महिमा पर डांस परी बालियान द्वारा देशभक्ति गीत पर डांस तथा सेंट फ्रांसिस स्कूल की कैडेट्स ने ग्रुप डांस के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम में समा बांध दिया।इसी क्रम कैंप के आखिरी दिन क्लोजिंग एड्रेस में कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष सिन्हा ने कहा कि इन 10 दिनों में जो भी आपको सिखाया गया है उसका निरन्तर अभ्यास करते रहे तथा एनसीसी के A,B तथा C सर्टिफिकेट में अच्छे ग्रेड से पास होने के लिए ड्रिल,वेपन ट्रेनिंग,फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट,मैप रीडिंग के साथ साथ थ्योरी पर भी विशेष ध्यान रखे।एनसीसी केवल सर्टिकेट प्राप्त करने के लिए ही नहीं है अपितु एनसीसी के माध्यम से आप स्वयं को और बेहतर बना सकते हैं।आपका आत्मविश्वास सदैव उच्च रहना चाहिए तथा टीम वर्क, समय का सदुपयोग,लगनशीलता,सभी को सम्मान देने जैसे गुणों को आत्मसात कर अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाने का कार्य करे तथा आर डी सी,थल सेना कैंप आदि में चयन के लिए कठिन परिश्रम करें।इस अवसर पर कैप्टन के पी सिंह,कैप्टन रजनीश कुमार,सेकंड ऑफिसर लक्ष्मी गर्ग,अजय पुंडीर, राधा चौहान,कशिश,सूबेदार दिगंबर सिंह,नायब सूबेदार रामकुमार,महेश कुमार,हवलदार विजय कुमार,सुनील दत्त,प्रकाश गुरुंग,अमित कुमार, ओमप्रकाश चौहान,संजीव कुमार,अरविंद कुमार,हरीश कुमार,स्वाति,मंजीत सिंह,जयेंद्र सिंह,योगेंद्र कुमार,सुशील कुमार,नीशू आदि का विशेष सहयोग रहा।
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment