खबर का असर, कैराना। इंटरनेट मीडिया पर दो दिन पूर्व सट्टे बाजो को लेकर हमारे संस्थान के समाचार पत्र के न्यूज पोर्टल "समझो भारत" ने एक समाचार प्रसारित किया था जिसका संज्ञान कैराना कोतवाली पुलिस ने ले लिया है। पुलिस एक्शन मोड में आते हुए खबर पर संज्ञान लेते हुए एक सटोरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी युवक सालिम पुत्र रमजानी सट्टा का अवैध कार्य कर रहा था जिसके पास से लगभग 620 रूपये और सट्टे से जुड़ी पर्ची आदि मिली है। पुलिस ने युवक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया है। सलाम खाकी न्यूज से गुलवेज़ आलम/ इमरान अब्बास की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment