मेरठ थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.राजाराम यादव उर्फ राजू पुत्र कपिल देव उम्र करीब 37 वर्ष निवासी कोठला थाना सोनाई जनपद बस्ती हाल निवासी किराये के मकान में शिवपुरम थाना टीपी नगर मेरठ, 2.एजाज पुत्र नसरुद्दीन निवासी आरटीओ कार्यालय के पास सास्त्री नगर मे किराये के मकान मे थाना नौचंदी मेरठ उम्र करीब को जी0जी0 फार्म हाउस वाली रोड पर मेवला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से थाना टीपीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 179/2024 धारा 381 भादवि में सम्बन्धित माल चार बन्डल ( रैकेट बैडमिंटन व कॉक कुल 504 रैकेट बैडमिंटन व 180 सटल कॉक) बरामद की गयी । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
मनीष सिंह संवादाता
No comments:
Post a Comment