Advertisement

थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा आदर्शमण्डी क्षेत्रान्तर्गत हुई मोटरसाइकिल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट की घटना में शामिल 02 लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार मय जिन्दा व खोखा कारतूस एवं लूटी हुई मोटर साइकिल बरामद

दिनांक 02.07.2024 की रात्रि को वादी श्री कासिम पुत्र जैनीदीन निवासी ग्राम बलवा थाना कोतवाली शामली जनपद शामली अपनी मोटरसाइकिल से अपने लड़के को छोड़ने शामली आ रहे थे । शामली से वापस घर जाते समय सेहटा बाईपास पुल के पास 02 अज्ञात बाईक सवार बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल छीन भाग जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दाखिल की गई । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे । थाना आदर्शमण्डी पुलिस एवं गठित टीमों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आसपास जानकारी करते हुए महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा साक्ष्यों के आधार पर लगातार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे ।
इसी क्रम में आज दिनांक 12.07.2024 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेशानुसार लूट की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा आदर्शमण्डी क्षेत्रान्तर्गत हुई मोटर साइकिल लूट की घटना में शामिल अभियुक्तगण के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा आदर्शमण्डी क्षेत्रान्तर्गत हुई मोटर साइकिल लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट की घटना में शामिल 02 लुटेरों को कस्बा बनत के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, एक लुटेरा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में घायल हो गया तथा एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है ।
घायल को उपचार हेतु सीएचसी शामली भेजा गया है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे 02 अवैध हथियार मय 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर एवं लूटी हुई मोटर साइकिल बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
*नाम व पता घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1.अमित उर्फ सन्नी पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम आदमपुर थाना बाबरी जनपद शामली (घायल) ।
2.नितिन उर्फ निक्की पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम आदमपुर थाना बाबरी जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.लूटी हुई मोटर साइकिल स्प्लेंडर रजि नं0 UP19E7161  ।
2.अवैध 02 तमंचे 315 बोर मय 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमित उर्फ सन्नी उपरोक्तः-*
1.मु0अ0सं0 08/2020 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना आदर्शमंडी जनपद शामली ।
2.मु0अ0सं0 09/2021 थारा 380/411/457/506 भादवि बाबरी जनपद शामली ।
3.मु0अ0सं. 10/2021 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना बाबरी जनपद शामली ।
4.मु0अ0सं0 78/2023 धारा 380/411/465 भादवि थाना बाबरी जनपद शामली ।
5.मु0अ0सं0 079/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बाबरी जनपद शामली ।
6.मु0अ0सं0 249/2019 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
7.मु0अ0सं0 314/2023 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
8.मु0अ0सं0 405/2019 धारा 394/411 भादवि थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
9.मु0अ0सं0 433/2019 धारा 307/411/465 भादवि थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
10.मु0अ0सं0 435/2019 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
11.मु0अ0सं0 437/2019 धारा 414 भादवि व 102/41 द0प्र०सं० थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
 12.मु0अ0सं0 1234/2019 धारा 2/3 उ०प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
13. मु0अ0सं0: 1592/2018 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली शामली।
14.मु0अ0सं0 117/2024 धारा 309 (4) बीएनएस एक्ट थाना आदर्शमण्डी जनपद
शामली ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री सचिन शर्मा थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
2.उ0नि0 श्री बन्टी सिंह थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
3.उ0नि0 श्री अजयपाल सिंह थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
4.उ0नि0 श्री ब्रजपाल सिंह थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
5.हे0का0 विनीत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
6.हे0का0 जहीन अख्तर थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
7.हे0का0 सतीश कुमार थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
8.का0 अशोक कुमार थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
9.का0 आकाश कुमार थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
10.का0 अनुज कुमार थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।

No comments:

Post a Comment