पिरान कलियर। थाना पिरान कलियार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को 80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
थनाध्यक्ष पिरान कलियर दिलबर सिंह नेंगी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में नशा माफियाओं खिलाफ़ अभियान जोरो से चलाया जा रहा है। रविवार को पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी।इस बीच मुखबिर की सूचना पर टंकी चौक के पास घेरा बंदी कर बाईक सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।पकडे गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम फारुख और तौक़ीर निवासी रामपुर चूंगी कोतवाली गंगनहर बताया।तलाशी लेने पर फारुख के पास से 31 ग्राम और तौक़ीर के पास से 49 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष पिरान कलियर दिलवर सिंह नेंगी,वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिर खान, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार,भीमदत्त शर्मा, जितेंद्र सिंह शामिल रहे। पिरान कलियर से तस्लीम अहमद की रिपोर्ट....
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment