आज दिनांक 06.07.2024 दिन शनिचर को समय करीब 06.30 बजे थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भंगेला चौकी के पास राजस्थान से हरिद्वार के लिए जा रही 01 डबल डेकर बस ई- रिक्शा को बचाने के कारण अनियन्त्रित होकर पलट गई। जिससे रोड पर लोगो की भी़ड एकत्रित हो गई तभी मेरठ की तरफ से आ रही 01 अन्य डबल डेकर बस भी अचानक से ब्रेक लगने के कारण अनियन्त्रित होकर पलट गई।
उक्त घटना में राजस्थान नम्बर की बस के 01 ड्राईवर की मृत्यु हो गई है तथा दोनो बसों में सवार लगभग 10 लोगो के सामान्य चोटें आई हैं। सूचना पर थाना खतौली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। दोनो बसों को निकलवा लिया गया है । वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है । कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण के सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव की बाईट-सलाम खाकी न्यूज मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार इकरार फरीदी की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment