बाईक में पिछे से कार ने टक्कर मारने से बाईक पर सवार एक की उपचार के दौरान मौत दुसरा गम्भीर रुप सें घायल
क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर निवासी प्रितम कश्यप 60बर्ष अपने दोस्त पशु व्यापारी थाना भवन के मोहल्ला कस्यावान निवासी इमरान पुत्र रियाज के साथ थानाभवन से अपने गांव हरड़ फतेहपुर जा रहा था बाईक इमरान चला रहा था जब ये लोग अपने गांव पहुचे ही थे पिछे से आ रही कार एच आर 06ए वी 1863ने जोर दार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी बाईक पन्द्रह बीस मीटर तक घसीटती चली गई टक्कर की आवाज से आसपास के लोग मौके पर इक्ठ्ठा हो गये उन्होंने प्रितम कश्यप को पहचान उनके घर सूचना दी तो परिजन भी मौके पर पहुचे आनन फानन में दोनों घायलों व कार के ड्राईवर को साथ लेकर जलालाबाद एक प्राईवेट अस्पताल ले गये जहां से गम्भीर अवस्था के चलते दोनों को रेफर कर दिया परिजन घायलों को लेकर शामली एक प्राईवेट अस्पताल ले गये जहा उपचार के दौरान प्रितम कश्यप की मौत हो गई मोत की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया इसी का लाभ उठा कर कार ड्राईवर मौके से फरार होने मे सफल हो गया दुसरे गम्भीर रुप से घायल इमरान का इलाज चल रहा है पुलिस ने बताया कार उसके कब्जे में है मृतक के पुत्र पिन्टू की और से तहरीर मिली है।आवश्यक कारवाई की जा रही है कार के ड्राईवर को पिडित परिवार अपने साथ अस्पताल ले गया था जानकारी मिली है वहा से ड्राईवर फरार हो गया है। सलाम खाकी न्यूज थानाभवन, शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment