थानाभवन।थानाभवन पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के मामले एक वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम व महिला अपराधों को लेकर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के आदेश दिये हुए है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ के नेतृत्व में पुलिस ने महिला से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित फरार आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि थानाभवन क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ आरोपी व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने को लेकर पीड़िता महिला के परिजनो ने थाने पर नामजद तहरीर देकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने पुलिस टीम के साथ तभी से ताबड़तोड़ दबिश देकर पुलिस आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुट गई थी। रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर महिला से दुष्कर्म के वांछित फरार आरोपी व्यक्ति पिन्टू पुत्र विक्रम मोहल्ला हरिनगर कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली को दिल्ली सहारनपुर मैन रोड थानाभवन से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनेन्द्र सिंह, कॉस्टेबल संदीप कुमा शामिल रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment