रविवार 11 अगस्त की अल सुबहा झिंझाना थाना क्षेत्र के मंसूरा गांव में एक युवक इसराइल पुत्र मेहंदा निवासी मंसूरा ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी नरगिस की गला रेत कर निर्मम हत्या करके बाइक से फरार हो गया था। पुलिस में इस संबंध में मृतका के पिता की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए घरेलू विवाद और दहेज हत्या में मामले को दर्ज कर लिया था। पुलिस ने जैसे ही अपनी जांच और उसके गिरफ्तारी के प्रयास तेज किया तो कुछ ही घंटे बाद मृतका का जल्लाद पति इसराईल करनाल हाईवे पर काट्ठा नदी के पास शाम के समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उस समय इसराईल बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने मीडिया को दी गयी बाईट में पुष्टि की है। पुलिस ने इसराईल के कब्जे से खून में सना धारदार हथियार व खून से सने कपड़े भी बरामद किये है। इसराईल को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अपराध निरीक्षक ब्रज भूषण शर्मा, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, सतीश कुमार राघवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमित सांगवान दीपक कुमार सुमित कुमार आदि मौजूद रहे। बाईट - राम सेवक गौतम पुलिस अधीक्षक शामली
No comments:
Post a Comment