थानाभवन। थानाभवन नगर मे स्थित एक परीक्षा केंद्र पर उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस तैनात रहा। शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों से भी परीक्षार्थी देर रात्रि तक कस्बे में पहुचे। नगर मे मंदिर दयाल आश्रम ट्रस्ट के द्वारा अभ्यर्थियों के रहने की व्यवस्था की गई है। कस्बे के परीक्षा केंद्र लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह 8:00 बजे परीक्षार्थियों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। परीक्षा केन्द्र पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बायोमेट्रिक करने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। निर्धारित समय पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू कराई गई। थानाभवन पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात रहे। समय समय पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने लगातार परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्था को ज्याजा लिया। परीक्षा केंद्र पर पुलिस कर्मियों को नकल वहीन परीक्षा के लिए कड़ी चौकसी रही। विद्यालय प्रधानाचार्य पूजा मालिक ने बताया कि प्रथम पाली कि परीक्षा मे 480 रजिस्ट्रेशन मे मात्र 237 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दीं जबकि दूसरी पाली की परीक्षा मे 480 मे से 247 परीक्षार्थियों ने परीक्षा मे भाग लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आलावा विभिन्न प्रदेशो से यहा परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुचे हैं।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment