Advertisement

पुलिस ने दो चोर को चोरी किया बैग व नगदी बरामद कर किया गिरफ्तार।

थानाभवन। थानाभवन पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोर को नगदी व चोरी किया बैग बरामद कर किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि पीड़ित सोनू कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी रेलपार थाना आदर्श मंडी जनपद शामली अपने भाई रोहित कुमार के साथ सैल्स कार्य के लिए गये थे। जिनका बैग अज्ञात चोरो द्वारा थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद से चोरी कर लिया था। पीड़ित अशोक कुमार की तहरीर के आधार पर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग अभियान के अंतर्गत बुधवार को जलालाबाद चौकी इंचार्ज मनेन्द्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 02 चोरों अर्रसलान पुत्र अब्दुल रहमान व इदरीश पुत्र शकूर उर्फ शकुरदीन निवासी ग्राम बपारसी थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी नूर नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को चोरी किये बैग, 1 हजार की नगदी व घटना में उपयोग मोटर
साइकिल टीवीएस अपाचे UP15 BE 2681 सहित गिरफ्तार किया। दोनों चोरों की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।दोनों चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनेन्द्र सिंह, कॉस्टेबल शेखर कुमार, कॉस्टेबल वाशु भारद्वाज, कॉस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment