Advertisement

मेरठथाना नौचन्दी पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी व मोबाइल फोन बरामद ।

 मेरठ थाना नौचंदी पर श्रीमति डा0 मीना टण्डल द्वारा अपनी बेटी उमांशी के साथ हुई छेडछाड के सम्बन्ध में थाना हाजा पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 219/24 धारा 78 बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत कराया था प्रकरण के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ महोदय के निर्देशानुसार अभियुक्तगण की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्द्रेशित किया गया । प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना नौचंदी पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. आकिब पुत्र इलियास नि0 282 पुर्वा अब्दुल वाली गली खलील चाय के बराबर में मोह्ल्ला ईमलियान थाना कोतवाली जनपद मेरठ उम्र 28 वर्ष 2. कामिल पुत्र इरफान नि0 282 पुर्वा अब्दुल वाली गली खलील चाय के बराबर में मोह्ल्ला इमलियान थाना  कोतवाली जनपद मेरठ उम्र 26 वर्ष 3. मोनु उर्फ नदीम पुत्र शाहनबाज नि0 489 रांगणों  की चौपाल सराय बहलीम थाना कोतवाली जनपद मेरठ हाल पता म0न0 558 सत्यकाम स्कुल के सामने पासा वाली गली के बराबर सुऐव के मकान में किरायेदार थाना लोहियानगर जनपद मेरठ उम्र 22 वर्ष को मय घटना में प्रयुक्त स्कुटी नं0   UP15DF5777 व मोबाईल जिसके द्वारा विडियो बनायी गयी आईफोन 352094672263073 2. 352094672502819 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment