Advertisement

मेरठ थाना दौराला/थाना फलावदा व सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान शातिर गौ-तस्कर मय अवैध शस्त्र व वाहन के साथ गिरफ्तार/घायल।

मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अपराधियो के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर/देहात व क्षेत्राधिकारी दौराला/मवाना के नेतृत्व में थाना दौराला/थाना फलावदा व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा बहित ग्राम ममुरी पर सदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग की जा रही थी,
मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि गत दिनों
गौकशी की घटना करने वाले अभियुक्त व गौकशी में शामिल एक गाडी आज भी गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा गाडी की चैकिंग हेतु लगाया गया, एक गाडी स्लेटी कलर डस्टर नं0 यूपी 15 बीपी 2929 को रोकने का प्रयास किया गया, तो उक्त डस्टर कार में सवार अभियुक्तगण पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भगाने लगे, पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए, फायरिंग की गयी। जिसमें 02 अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गये है, *घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान अभियुक्त 1. रिहान पुत्र इरशाद निवासी मौ0 ऊचा कस्बा व थाना फलावदा, मेरठ 2. अकरम कुरैशी पुत्र आशु निवासी हर्रा थाना सरूरपुर, मेरठ के रूप में हुई है।* अभियुक्तगण के अन्य 02 फरार साथियों की गिरफ्तारी हेतु कॉबिंग जारी है।  घायलों को ईलाज हेतु चिकित्सालय भेजा जा रहा है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण की कार की डिग्गी से एक बछिया, 04 रस्से, गौकशी करने वाले उपकरण व जानवरों को बेहोश करने वाले इंजेक्शन आदि बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौ-तस्कर है, जो जनपद मेरठ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गौकशी की घटना को अंजाम दे चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्व थाना दौराला पर विधिक कार्यवाही की की जा रही है ।(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment