ज्ञात हो दिनाँक 19.10.2024 को श्री अजय शर्मा अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 विद्युत उपखण्ड खेड़ी करमू जनपद शामली द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम खेड़ी करमू में विद्युत चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान ग्राम खेड़ी करमू निवासी वसीम, नदीम, शबाना, गुलिस्ता व 02 महिला अज्ञात द्वारा विद्युत चैकिंग टीम के साथ अभद्रता करते हुये जानलेवा हमला कर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचायी थी तथा सरकारी दस्तावेज फाड दिये व जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिसमें श्री अजय शर्मा उपरोक्त गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कोतवाली शामली को निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनाँक 20.10.2024 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खेड़ी करमू में विद्युत विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने, सरकारी दस्तावेज फाड़ देने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में 01 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
1.वसीम पुत्र अनीस निवासी ग्राम खेडी करमू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
2.श्रीमती अफसाना पत्नी अतीक निवासी ग्राम खेडी करमू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
3.श्रीमती नगमा पत्नी वसीम निवासी ग्राम खेडी करमू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।पत्रकार
शौकीन सिद्दीकी शामली कैमरा मन तल्हा मिर्ज़ा शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment