मेरठ थाना लोहिया नगर पुलिस को अभियुक्तगण 1.आजीम पुत्र मौ0 अफजाल निवासी नई आबादी कस्बा व थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर, 2.सुहैल पुत्र जाहिद निवासी नई आबादी कस्बा व थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर, 3.साजिम पुत्र शहजाद निवासी मौ0जाकिर कालोनी गली न0 6 थाना लोहियानगर मेरठ द्वारा वादिया को गलत शब्द बोलते हुए बीयर की बोतल पिलाने का इशारा करते हुए आगे निकल जाना तथा वादिया द्वारा दौडकर पकडने की कौशिश करने पर वादिया को धक्का देकर भाग जाने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना लोहियानगर पर मु0अ0सं0 476/2024 धारा 296/115(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था । दिनांक 08.10.2024 को थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्तगण आजीम, सुहैल, साजिम उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जायेगा (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment