थानाभवन। लाला लाज पतराय कन्या इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पुलिस ने छात्राओं को जागरुक करते हुए उनके अधिकारों एवं साइबर क्राइम व डिजिटल अरेस्ट के बारे में जागरूक किया। महिला सिपाही ने भी छात्राओं को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं लड़कियों एवं बच्चों को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने थाना पुलिस टीम के साथ थानाभवन में स्थित लाला लाज पतराय कन्या इंटर कॉलेज में पहुचे जहां उन्होंने कॉलेज में पढ़ने आई छात्राओं को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं को लेकर जागरूक है एवं उनसे संबंधित अपराधों चाहे वह घरेलू हिंसा यौन हिंसा या अन्य किसी प्रकार का अपराध हो उसको लेकर काफी सजग है और जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही है। छात्राओं को बताया कि अगर कोई भी विपत्ति का समय है और कोई परेशानी की बात है तो लड़कियों को हमेशा पुलिस की मदद लेनी चाहिए उसके लिए डायल 112, 1090, 181, 1076 जैसी हेल्पलाइन सेवाएं चल रही हैं जो 24 घंटे काम करती हैं। अगर आते जाते समय कोई व्यक्ति आपको छेड़ता है तो थोड़ा साहस भी दिखाना चाहिए और विरोध करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में पुलिस को सूचना दे सकते हैं। उन्होंने आजकल चल रहे डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी छात्राओं को बताया एवं साइबर अपराध को लेकर भी जागरूक किया कि किस तरह से साइबर अपराध बढ़ रहा है इसको केवल सजगता से ही बचा जा सकता है। वही कार्यक्रम में महिला सिपाही रविता चौधरी ने भी छात्राओं को बताया कि सभी अपने आसपास छोटे बच्चों को जागरूक करें कि गुड टच बेड टच के बारे में बताएं क्योंकि जब हम अपने बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में बताएंगे जो बच्चों को लेकर यौन अपराध हो रहे हैं उनके प्रति जागरूकता फैलेगी और समय से जानकारी मिल जाएगी जिससे अपराधी पर नियंत्रण कसा जा सकेगा। वही कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाचार्य डा.पूजा मालिक ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए आए दिन कार्यक्रम चला रही है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी काफी गंभीर है। महिलाओं को भी जागरूक होने की जरूरत है। किसी भी विषम परिस्थिति में सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन पर मदद मांगनी चाहिए एवं किसी भी होने वाले महिला संबंधित अपराध को लेकर चुप बैठने के बजाय अपनी आवाज उठानी चाहिए। महिलाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में नीलम गौतम, रिंकी चौहान, प्रेम लता सैनी, आंसू सुमन, नीलम नामदेव, मीनाक्षी भार्गव आदि मौजूद रहे।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment