Advertisement

25000 के इनामी बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़

चेकिंग के दौरान थानाभवन पुलिस एवं एसओजी की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई।
जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। वहीं बदमाश ने पुलिस पर भी फायर झोंक दिया। बदमाश के कब्जे से चोरी की बैटरी एवं तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।
घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
दरअसल शामली में थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना पुलिस टीम के साथ ऊन मार्ग पर खानपुर रजवाहे के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति आ रहा था। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया
तभी बाइक सवार ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और बाइक को दौड़ा लिया। पुलिस ने बदमाश का पीछा करते हुए नजदीक ही स्थित आम के बाग में बदमाश को घेर लिया। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी एवं थानाभवन पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद बदमाश की पहचान इस्लाम उर्फ काला पुत्र यामीन निवासी अकबरपुर सुनेटि थाना कैराना के रूप में हुई है।
इस्लाम पर अलग-अलग जनपद एवं कई राज्यों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इस्लाम के ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित चल रहा था। घायल बदमाश को इलाज के लिए थानाभवन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पुलिस पकड़े गए बदमाश की आपराधिक कुंडली भी खंगालने में लगी हुई है। बाईट...रामसेवक गौतम (एसपी शामली) रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment