Advertisement

चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो चोरों को पुलिस ने भेजा जेल

थानाभवन। थानाभवन थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि ज्ञात हो पीड़ित अजीत कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम परसपुर पोस्ट जसपुरापुर थाना कोतावाली तिर्वा जनपद कन्नौज जो शामली अम्बाला मार्ग पर स्थित राजश्यामा कन्सेक्शन कम्पनी में इन्जीनियर के पद पर तैनात है। पीड़ित की मोटरसाइकिल शुक्रवार को थानाभवन क्षेत्रातंर्गत अज्ञात चोर द्वारा मोटर साइकिल यूपी 14 एफएक्स 4951 चोरी करने को लेकर थाने पर तहरीर दी गई थी। और पूर्व मे भी थानाभवन थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल यूपी 19 आर 6972 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने को लेकर पीड़िता श्रीमती सुमन पत्नी शिव कुमार निवासी ग्राम ख्यावडी ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।शनिवार को उपनिरीक्षक अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रहे थे। पुलिस जब थानाभवन क्षेत्र की हसनपुर लुहारी पुलिया से ख़्यावड़ी रोड स्थित कब्रिस्तान पहुची तो संदिग्ध अवस्था मे खड़े दो बाइक सवार व्यक्तियो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस पुछताछ में दोनों आरोपितो ने अपना नाम नदीम पुत्र इस्तकार निवासी ग्राम बुण्टा थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, व मारुफ पुत्र शेरमोहम्मद निवासी ग्राम मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितो के कब्जे से मोटरसाइकिल प्लेटिना UP 14 FX 4951 और मोटरसाईकिल की नम्बर प्लेट भी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपितो को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। दोनों आरोपितो चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हेड कॉस्टेबल अश्वनी शर्मा, हेड कॉस्टेबल रवीश हुड्डा, कॉस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment