Advertisement

राजस्थान में अफीम की खेती करते हैं अफीम व स्मैक को राजस्थान से लाकर शामली सहित जगह-जगह घूम फिरकर बेचते है यह लोग

एसओजी टीम शामली व थाना थानाभवन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 02 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 01 किलो 60 ग्राम अफीम व 131 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 35 लाख रुपये ) बरामदः-*
 पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में एसओजी टीम शामली व थाना थानाभवन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 02 मादक पदार्थ तस्करो को ग्राम उस्मानपुर मार्ग पर रजवाहे पर बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है, अभियुक्त माधु कुमार के कब्जे से अवैध 01 किलो 60 ग्राम अफीम व अभियुक्त दीपक के कब्जे से अवैध 131 ग्राम स्मैक (दोनों की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 35 लाख रुपये) बरामद हुयी है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्तगण ने बताया कि वह राजस्थान में अफीम की खेती करते हैं अफीम व स्मैक को हम राजस्थान से लाकर जगह-जगह घूम फिरकर बेचते है जिससे अच्छी बिक्री हो जाती है और हमे काफी मुनाफा होता है । मुनाफा कमाने के उद्दैश्य से हम लोग स्मैक व अफीम को बेचने के लिये लेकर आये थे ।*
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1.माधु कुमार पुत्र भैरूलाल निवासी ग्राम सारण थाना गंगवार जनपद चित्तौडगढ (राजस्थान)
2.दीपक सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम तुम्बडीया थाना साडास जनपद चित्तौडगढ (राजस्थान) ।रिपोर्टर 
शौकीन सिद्दीकी शामली कैमरा मेंन मोनू चौधरी शामली 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment