Advertisement

मेरठ थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा गुम हुए किशोर की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी बालअपचारी को पुलिस हिरासत में लिया गया, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल हथौडा बरामद ।

मेरठ थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में 17 वर्ष के कोचिंग पढने जाने तथा वापस न आने व काफी तलाश करने पर भी न मिलने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 765/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । अभियोग में उच्चाधिकारीगण के निर्देशानुसार थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया जिसकी निशादेही पर मृतक के शव को बीआईआईएमटी कालेज गढ रोड के पीछे बनी चकरोड के सहारे बनी टयूबेल के पास से तथा हत्या मे प्रयुक्त हथौडा (आला कत्ल) बरामद किया गया । मामला अपहृण सहित हत्या का होना पाये जाने पर
अभियोग मे धारा 103(1)/238 बीएनएस की बढौत्तरी की गयी । बालअपचारी  के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment