ज्ञात हो कि दिनाँक 05.11.2024 को वादी श्री सुखपाल पुत्र घासी निवासी ग्राम हरिया खेडा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्द शमा अस्पताल कांधला के पास से उसकी मोटरसाइकिल रजि0नं0- UP12U3205 चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कांधला पर तहरीर दी थी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे ।
इसी क्रम में आज दिनांक 05.01.2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम द्वारा चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 चोर को शमा अस्पताल कांधला से चोरी की हुयी मोटरसाइकिल रजि0नं0- UP12U3205 के पार्टस व चोरी की 01 अन्य मोटरसाइकिल पैशन प्रो (हरियाणा से चोरी) सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*
1.सलीम पुत्र स्व0 जिन्दा निवासी गढीदौलत थाना कांधला जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.चोरी की मोटरसाईकिल पैशन प्रो (हरियाणा से चोरी बिना नम्बर प्लेट) ।
2.चोरी की मोटरसाईकिल रजि0नं0- UP12U3205 के पार्टस (टायर, रिम आदि) ।
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment