एसओजी/सर्विलांस टीम शामली व थाना गढीपुख्ता की संयुक्त कार्यवाही में थाना गढीपुख्ता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुन्टा से ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से थाना गढीपुख्ता/कोतवाली व जनपद बागपत से चोरी किये हुए ट्रांसफार्मर के उपकरण, ट्रांसफार्मर ऑयल, अवैध 03 तमंचे मय कारतूस, 02 छुरे व घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद:-*
ज्ञात हो दिनांक 23.12.2024 थाना गढीपुख्ता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुन्टा में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर के विभिन्न उपकरण चोरी करने की घटना कारित की गयी थी । घटना के सम्बन्ध में थाना गढ़ीपुख्ता पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 05.01.2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम द्वारा चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम शामली व थाना गढीपुख्ता की संयुक्त कार्यवाही में थाना गढीपुख्ता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुन्टा में ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय गिरोह के 05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से थाना गढीपुख्ता/कोतवाली शामली/बागपत से चोरी किये हुए ट्रांसफार्मर के उपकरण, ट्रांसफार्मर आयल अवैध 03 तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 छुरे व घटना में प्रयुक्त 02 कार हुन्डई सैन्ट्रो व आई-10 बरामद हुई हैं । अभियुक्तगणों द्वारा उपरोक्त घटना के अतिरिक्त थाना कोतवाली शामली, कांधला, थानाभवन, बाबरी, कैराना तथा जनपद बागपत, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर में भी ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी की घटनाएं कारित की गयी हैं । उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना व सम्बन्धित जनपदों को उचित माध्यम से सूचना दी जा रही है । अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगण द्वारा संगठित होकर/गैंग बनाकर कार्य किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध गैंग पंजीकरण व उनकी हिस्ट्रीशीट खोले जाने की कार्यवाही की जायेगी ।
*घटना का उद्देश्यः-* अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग गैंग बनाकर आसपास के जनपद शामली, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद आदि से ट्रांसफार्मर खोलकर उससे कीमती कॉइल व तेल निकाल लेते है । इनकी बिक्री से प्राप्त रुपये से हम अपने आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति करते हैं । आज भी हम ट्रांसफार्मर के उपकरण व ऑयल चोरी करने के उद्देश्य से आये थे कि पुलिस पार्टी द्वारा हम लोगों को पकड लिया गया । हम लोगों द्वारा आपस में मिलकर पिछले महीने रात्रि में ग्राम बुन्टा से ट्रांसफार्मर खोलकर उसका सामान चुरा लिया था इसके अलावा हम लोगों ने ग्राम खेडीकरमू के जंगल से भी पिछले महीने रात्रि में खेत मे लगे ट्रांसफार्मर खोलकर चुराये थे तथा पिछले महीने हमने ग्राम भन्दौरा बाबरी के जंगल से सोलर प्लेट के नीचे लगा कन्ट्रोलर का सामान चोरी किया था जो हमने चलते फिरते कबाडी को बेच दिया था तथा करीब दो साल पहले हमने शामली के गांव नगला राई थाना कैराना व गांव हिंगोखेडी, हिण्ड, नाला, मतनावली के जंगलो से ट्रांसफार्मर एवं उसका सामान चोरी किया था जो हमने चलते फिरते कबाडी को बेच दिया था एवं बागपत के गांव सांकलपुट्ठी, छपरौली, बडौत, बिनौली आदि से भी ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी किये थे तथा करीब 04 माह पूर्व मुजफ्फरनगर के ग्राम जसोई के जंगल से ट्रांसफार्मर के अन्दर का सामान व तेल निकाल लिया था एवं सहारनपुर के गंगौह ,नकुड ,रामपुर मनिहारन ,देवबंद आदि क्षेत्र से ट्रासफार्मर की बाईंडिग व तेल व सामान भी चोरी किये थे । अभियुक्तगण से बरामद दोनों गाडियों को चोरी की घटनाएं कारित करने में इस्तेमाल किया गया है । अभियुक्तगण द्वारा अपने आर्थिक उद्देश्य की पूर्ति हेतु मिलकर जगह जगह ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी की घटनाएं की गयी हैं ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.मोहम्मद उर्फ आशु उर्फ ढोला पुत्र ईस्लामूदीन उर्फ इस्लामु निवासी मौहल्ला करली निकट बडा मदरसा कस्बा सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ मूल पता देवी मन्दिर ईकडी रोड कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ ।
2.साजिद पुत्र मुस्तकिम निवासी मौहल्ला अशोकविहार बडी मस्जिद के पास 30 फुटा रोड लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद ।
3.हसीन पुत्र असलम निवासी मौहल्ला रामपुरी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ
4.आकिब पुत्र अलीम निवासी ग्राम लावड थाना इन्चौली जनपद मेरठ ।
5.समीर पुत्र ईस्लाम निवासी मौहल्ला अशोक विहार ब़डी मस्जिद के पास 30 फुटा रोड लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.ट्रांसफार्मर के उपकरण,
2.10 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल
3.अवैध 03 तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर,
4.दो छुरे ।
5.घटना में प्रयुक्त 02 कार हुन्डई सैन्ट्रो व आई-10 ।
6.ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण (चाबी, नट, पेचकस आदि) ।
No comments:
Post a Comment