शामली थानाभवन। वर्षों से बंद पड़ी पुलिस चौकी अब चालू होने वाली है नगर के व्यापारियों द्वारा कई बार इस चौकी को प्रारंभ करने के लिए पुलिस अधिकारियों से मांग की गई।जिसके बाद सोमवार को थानाभवन की पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभारंभ किया गया। थानाभवन नगर के मध्य स्थित चौक बाजार के निकट वर्षों से पुलिस चौकी स्थित है। पुलिस चौकी परिसर में ही पुलिस कर्मियों द्वारा भगवान हनुमान जी का मंदिर भी बनाया गया है। पुलिस चौकी पर गत कई वर्षों से थानाभवन चौकी का कार्य न होकर थानाभवन थाने से ही पुलिस चौकी का कार्य किया जा रहा था। बाजार की सुरक्षा के मध्य नजर व्यापारियों द्वारा कई बार पुलिस चौकी को प्रारंभ करने की मांग की गई थी। वर्षों से मांग के बाद थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना व चौकी प्रभारी इंद्रसेन के प्रयासों के बाद चौकी का जीर्णोद्धार कराकर उसे नवीनीकरण किया गया। सोमवार को थानाभवन पुलिस चौकी का आयोजित भव्य कार्यक्रम के बीच पहुचे पुलिस अधीक्षक ने शिलापट का आवरण हटाकर चौकी का शुभारंभ किया। थानाभवन थाने पहुचे पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने कहा कि पुलिस चौकी प्रारंभ होने व थानाभवन थाना परिसर में टीन शेड का निर्माण होने से नगर के फरियादियों को जल्द समस्या का समाधान होगा तथा न्याय मिलेगा। आगंतुक फरियादियों को बैठने की व्यवस्था सुचारू मिलेगी। उन्होंने कहा कि सामने जल्द ही नगर पंचायत के द्वारा चौकी का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके बाद थानाभवन थाने की नवनिर्मित टीन शेड का भी पुलिस अधीक्षक शामली ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह, श्रेष्ठा ठाकुर, थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना, अपराध निरीक्षक जितेन्द्र शर्मा, अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा, चेयरमैन पति हाजी राव जमशेद, चेयरमैन जाहिर मलिक आदि सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सलाम खाकी थानाभवन, शामली से -पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment