मेरठ डा0 विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, आयुष विक्रम सिंह( पुलिस अधीक्षक नगर), राघवेन्द्र कुमार मिश्र( पुलिस अधीक्षक यातायात), डा0 राकेश कुमार मिश्र(पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) जनपद मेरठ के कुशल नेतृत्व में, विनय कुमार शाही(प्रभारी निरीक्षक यातायत) के पर्यवेक्षण में IIFL HOME LOAN के सहयोग से ‘‘रोड-सेफ्टी के सम्बन्ध में जागरूकता’’ कार्यक्रम का आयोजन बहुउद्देश्यीय हॉल, पुलिस लाईन मेरठ में किया गया है।
इस दौरान सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष होने वाली जनहानि एवं सड़क दुर्घटना से बचने हेतु अपनाये जाने वाले उपाय के बारे में समस्त उपस्थित पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गयी है। IIFL HOME LOAN के हेड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन एण्ड लीड फॉर यूनिफार्मड फोर्सिस, कर्नल श्री राजेश शुक्ला (सेवानिवृत), के द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियो को सुरक्षा के दृष्टिगत 150 हेलमेट श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ के कर कमलों के द्वारा वितरित कराये गये। सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु 100 बैरियर सहयोगार्थ उपलब्ध कराये गये है। उक्त कार्यक्रम में मुख्यतः रिजिनल सेल्स हेण्ड श्री सन्दीप कुमार,, रिजिनल मैनेजर यूनिफार्मड फोर्सिस यूपी एण्ड यू0के0 श्री राम शर्मा सेवानिवृत नेवी,, श्री विजय कुमार, निरीक्षक यातायात व अन्य उ0नि0 यातायात, श्री अमित नागर, मिशिका सोसाइटी, श्री सुनील शर्मा, प्रशिक्षक, मिसिका सोसाइटी आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम के अन्त में समस्त मौजूद पुलिसकर्मी/मीडियाबन्धु/आमजनमानस के द्वारा वाहन चलाते समय स्वंय हेलमेट धारण करने एवं इसके लिए अन्य व्यक्तियों को इस सम्बन्ध में अपने परिवार सहित अन्य व्यक्तियों को जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गयी।(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment